साहित्य में जीवंतता कब आती है
-डॉ. दिलीप गिऱ्हे
साहित्य में जीवंतता तब आती हैजब साहित्यकार प्रत्यक्ष अनुभूति को रेखांकित करता हैजब उसे गहराई से लिखा जाता हैजब उसका गहराई से चिंतन किया जाता हैजब उस पर बढ़-चढ़कर चर्चा होती हैजब उसके गुण-दोषों को बताया जाता हैजब उसको वास्तविक जीवन में लागू किया जाता हैजब वह मनोवैज्ञानिक स्वरूप धारण करता हैजब विद्यार्थी-शिक्षक उसे पढ़ता हैजब उसमें समाज का हित समाहित होता हैजब उसमें में सुख-दुख का दर्दनाक चित्रण मिलता हैजब उसकी आलोचना होती हैजब उसका विरोध-प्रतिरोध होता हैजब उसे पढ़कर दूसरा कोई लिखने की तमना करता हैतब यह जीवंतता सजीव वस्तु की तरह लगने लगती है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें